Buxar Top News: चावल के बहाने की तस्करी की कोशिश नाकाम, शराब की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव थानान्तर्गत टाइगर मोबाइल के सुधांशु
सिंह द्वारा की डुमरांव थाने के समीप स्थित बस स्टैंड के पास खड़ी नवानगर जा रही बस
समझौता एक्सप्रेस नामक बस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी | बरामद शराब के
साथ कोपवां निवासी उपेन्द्र यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया |
इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि बक्सर से नावानगर जाने
वाली बस से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया | तस्कर के पास 121 बोतल (180 एमएल
टेट्रा पैक) शराब की बरामदगी हुई | शराब को बोरी में छिपा कर ले जाया जा रहा था |
तस्कर ने बड़े ही शातिराना अंदाज में बोरी में ऊपर चावल तथा नीचे शराब रखी हुई थी |
इस दौरान टाइगर मोबाइल के सुधांशु सिंह की नज़र बोरियों पर पड़ी, जिसकी
तलाशी में सारा माज़रा सामने आ गया | शराब की बरामदगी के बाद वहीँ तस्कर भी भागने
की फ़िराक में था जिसे उन्होंने पकड़ लिया |
Post a Comment