Buxar Top News: ... जब कांप उठी मौत भी: पिता के श्राद्धकर्म के दौरान हुई पुत्र की दर्दनाक मौत !
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक परिवार पर दुखों के बादल ऐसे छाये जिसने
होनी को एक बार फिर क्रूर की संज्ञा दे दी | औद्योगिक थानान्तर्गत सहोपारा गाँव
में हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता के श्राद्धकर्म के दौरान पुत्र की दर्दनाक मौत
हो गयी | इस मर्माहत करने वाली घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया |
थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि सहोपारा गाँव के रघुनाथ पाण्डेय
की कुछ दिनों पूर्व स्वाभाविक मौत हो गयी थी | मौत के बाद नियमानुसार प्रतिदिन घर
में गरुड़पुराण की कथा कही जा रही थी | उसी दौरान सोमवार की रात स्व. रघुनाथ के
पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय माइक को ठीक कर रहे थे | दुर्भाग्यवश माइक में कहीं से
करंट आ गया था | उन्होंने जैसे ही माइक अपने हाथों में लिया बिजली के करंट ने उनको
अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गयी |
इस दर्दनाक हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गयी | वहीँ महिलाओं की
करुण चीत्कार सुन पूरा गाँव ग़मगीन हो गया | भईयों में सबसे बड़े सुरेन्द्र पाण्डेय की
मौत ने पूरे परिवार के उपर से एक बार फिर अभिभावक का साया छीन लिया |
Post a Comment