Buxar Top News: जनता के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा उप मुख्य पार्षद व अनुमंडलाधिकारी का पैदल मार्च ?
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बारिश का मौसम आ चुका है ऐसे में अगर नगर की नालियां साफ़ नहीं
रहीं तो नगर में जरा सी भी बारिश बाढ़ सा नज़ारा पेश कर सकती है |
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए उप
मुख्य पार्षद बबन सिंह तथा सदर
अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में नालियों के
द्वारा पानी की निकासी का जायजा लिया | साथ ही जाम पड़ी नालियों की शीघ्र सफाई के
लिए भी विचार विमर्श किया |
इस दौरान समाजसेवी तथा रेडक्रॉस के सचिव डॉ.
श्रवण कुमार तिवारी तथा आम लोग भी पैदल ही सडकों पर मार्च करते रहे | ऐसे में जनता
को उम्मीद जगी है कि इस बार बरसात के दौरान उनका जीवन कष्टमय नहीं होगा | बहरहाल,
अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि नगर की स्वच्छता तथा विधि व्यवस्था के उतरदायी
इनके पैदल मार्च से जनता को कितना फायदा होता है |
Post a Comment