Buxar Top News: शटर काट कर की दुकान में चोरी, हजारों रुपए के चावल समेत नगदी पर किया हाथ साफ़ ...
फाइल इमेज |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थानान्तर्गत चिरैयाटाड़ गाँव में भीषण चोरी
का मामला प्रकाश में आया है | इस बाबत थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया
कि सोमवार की रात चोरों ने गल्ला व्यवसायी गल्ला व्यवसायी प्रहलाद सिंह यादव की
दुकान से हजारों की चोरी कर ली | सुबह ग्रामीणों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो इसकी
सूचना व्यवसायी को दी |
चोरों ने अट्ठारह क्विंटल चावल सहित हजारों रुपये नगदी चुरा ली है
| .स्थानीय सूत्रों ने बताया कि एक अन्य दुकानदार बबन सिंह के दुकान का भी शटर कटा
हुआ था |
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कई बिन्दुओं को
ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है | चोर शीघ्र ही गिरफ्त में होंगे
|
Post a Comment