Header Ads

Buxar Top News: ‘हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाज’ विषय पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिलायें इतनी जागरूक हो रही है कि अपने स्वास्थ्य के लिए संगठित संघर्ष पर उतारू है। यह हमारे प्रान्त और समाज के लिए सकारात्मक संकेत है, हमारी सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति बहुत संवेदनशील है। उक्त बाते सोमवार को नगर भवन में सोसाईटी फाॅर मोबलाइजेशन आॅफ एक्सन फार दलित एडवोकेसी एण्ड डेवलेपमेंट एवं सेन्टर फाॅर कैटलाइजिंग चेंज के संयुक्त तत्वाधान में हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाजविषय पर मातृ प्रसूति एवं प्रजनन स्वास्थ्य सुविधाओं पर आयोजित संवाद गोष्ठी के दौरान अनुसुचित जाति जनजाति मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा।
     वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी.सी.सी. के कार्यक्रम निदेशक श्रीप्रकाश ने विस्तार से महिलाओं को उनके स्वास्थ्य अधिकारों के बारे में बताया। एसडीओ गौतम कुमार ने कहा कि प्रशासन सुविधाओं को प्रदान करने की पुरी कोशिश करेगा। वहीं कई वक्ताओं ने गुणवतापुर्ण एवं गरिमापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं मंत्री से गुहार लगायी। गोष्ठी को दीपचन्द दास, संतोष भारती, अवधेश कुमार, कुमार नयन, पुष्पेन्द्र, मंजू देवी, आशा देवी, उमरावती देवी, मानती देवी, कुंज कुमारी, प्रमिला कुमारी, अफताब आलम आदि ने संबोधित किया। गोष्ठी का संचालन धर्मराज राम ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मदद की अध्यक्ष जोहानी किस्कू ने किया ।






No comments