Buxar Top News: गाँवों में जाकर रात्रि विश्राम करें अधिकारी, हर हाल में 15 अगस्त तक जिला हो खुले में शौच मुक्त- जिलाधिकारी |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी रमण कुमार की
अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों की समीक्षा
बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम डीएम ने कहा कि मुख्य सचिव के
निदेशानुसार डीआरडीए डायरेक्टर गांव में जाकर रात्रि विश्राम करें और शौचालय संबंधित कार्यों को करावें। इसके साथ
ही अपने कार्यालय का कार्य भी अपने गांव में करें। सभी प्रखण्डो के वरीय पदाधिकारी
भी गांवों में रात्रि विश्राम करें और
शौचालय के लिए ग्रामीणों को जागृत करें ताकि 15 अगस्त तक शत
प्रतिशत शौचालय का कार्य पूर्ण हो सके। और जिला पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त
हो जाय। वहीं ब्रहम्पुर एवं डुमरांव प्रखण्ड में शौचालय निर्माण के बाद भी भुगतान
नहीं होने पर डीएम ने पदाधिकारियों को फटकार लगाया। इसके साथ ही लोक शिकायत निवारण
के कार्यो के समीक्षा के क्रम में पता चला कि अधिकांश मामले राजस्व, भुमि सुधार एवं खाद्य आपुर्ति से आ रहे है। जिसके
निवारण सही समय से नहीं होने को लेकर डीएम ने नराजगी व्यक्त किया। डीआरसीसी के
समीक्षा के क्रम में युवाओं के लिए तीनों योजनाओं में अभीतक पूर्णरूप से लक्ष्य की
प्राप्ति नहीं होने पर खेद व्यक्त किया। उन्होने बताया कि स्वयं सहायता भता में 15000 लक्ष्य के विरूद्ध 1065, स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य 1400 के विरूद्ध 143 तथा कुशल युवा
योजना के लक्ष्य 7000 के विरूद्ध 1445 युवाओ का
आवेदन प्राप्त पर लभांवित किया जा रहा है। इस माह में लक्ष्य निर्धांरित किया गया
है जिसे सीआरसीसी घर-घर जाकर लोगों का जागृत करेंगे और योजनाओं से युवाओं को
जोड़ेंगे। बैठक में डीडीसी मोबीन अली अंसारी, डीआरडीए
डायरेक्टर के अलावे जिलास्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment