Buxar Top News: तेज रफ़्तार वाहन की चपेट में आकर साईकिल सवार युवक की मौत ...
बक्सर: सिमरी थानान्तर्गत पुराना भोजपुर – नियाजीपुर मार्ग पर धनञ्जयपुर गांव के समीप हुई एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी |
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान जब वे उस
मार्ग से गुजर रहे थे तभी एक युवक को सड़क पर पड़े हुए युवक को देखा से उठाकर वे डुमरांव एक निजी अस्पताल ले गये। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद
बक्सर रेफर कर दिया गया। तथा वहीं से वाराणसी रेफर कर दिया गया | युवक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के रामोपट्टी निवासी मोहन माली के पुत्र सूरज कुमार माली(21वर्ष) के रूप में हुई है
| वहीँ युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी |
Post a Comment