Header Ads

Buxar Top News: पुलिस गिरफ्त से बाल कैदी फरार, महकमे में हडकंप....



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए एक बाल कैदी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया| फरार कैदी का नाम आशुतोष पाण्डेय बताया जा रहा है| घटना उस वक्त हुई जब मुफस्सिल थाना के दो होमगार्ड जवान और चौकीदार बालकैदियों को ट्रेन से आरा स्थित रिमांड होम ले जा रहे थे| इसी बिच जवानो को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा| जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई| थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि आसपास के इलाके छापेमारी की जा रही है| एक बंदी को आरा भेज दिया गया है| उक्त कैदी को चोरी की ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया था| घटना के बाद से पुलिस महकमे में हडकंप मची हुयी है|
जीआरपी व आरपीएफ के सहयोग से स्टेशन पर छापेमारी की गई लेकिन फरार बाल बंदी का सुराग नहीं मिला|





No comments