Buxar Top News: मूर्ति चोरी गिरोह सक्रिय: दो माह में में दूसरी बार मंदिर से चोरी हुए भगवान ...
फ़ाइल इमेज |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की देर रात नावानगर थाना क्षेत्र के कुलमनपुर गांव में अष्टधातु की बनी राम-जानकी एवं लक्ष्मण की मूर्तियाँ चोरी हो गई। घटना बीती रात करीब दो बजे की बताई जा रही है |
थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मंदिर के पुजारी कमलेश दूबे ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके निजी मंदिर में से राम, जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली गयी है | घटना को रात करीब दो बजे उस वक्त अंजाम दिया गया जब सभी घरवाले गहरी नींद में सो रहे थे | चोरों ने बहुत ही शातिराना तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया | उन्होंने बताया कि ये मूर्तियां अष्टधातु की बनी हैं तथा उनकेे निजी मंदिर में करीब 60 वर्ष पूर्व स्थापित की गयी थी | मंदिर, थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ही साथ स्थापित बगल के कमरों में हनुमान व भगवान शिव की मूर्तियां संगमरमर की ही हैं |
यहां बता दें कि विगत दो माह के भीतर जिले में मूर्ति चोरी की यह दूसरी घटना है विगत 23 अप्रैल को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गाँव में भी मूर्तियों की चोरी की गई थी जिन्हें 9 मई को गाँव के खेतों से बरामद कर लिया गया था |
बहरहाल, पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है | मामले को लेकर गाँव में तनाव बना हुआ है | अब यह देखना दिलचस्प अबकी बार हुई मूर्ति चोरी की घटना का पुलिस उद्भेदन कर पाती है या नहीं ?
Post a Comment