Header Ads

Buxar Top News: प्रेमी संग फ़रार युवती के परिजनों पर की छींटाकशी तो जम कर हुई मारपीट, तीन घायल, दस नामजद ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थानान्तर्गत केसठ गाँव में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई | मारपीट में दोनों पक्षों के के तीन लोग घायल हो गए |

इस बाबत थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि तक़रीबन चार माह पूर्व पासवान बिरादरी की एक लड़की का अपहरण हो गया था | मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था | इसी बात को लेकर उसी बिरादरी के एक युवक ने लड़की के परिजनों पर छींटाकशी कर दी | जिसके बाद मामला उग्र हो गया तथा दोनों पक्ष आपस में भिड गए | इस घटना में धर्मेन्द्र पासवान समेत तीन लोग घायल हो गए | जिसमें एक को छोड़ अन्य को मामूली चोटें आयी हैं |
घटना के बाद धर्मेन्द्र पासवान ने कमलेश पासवान समेत दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है | वहीँ घटना के बाद गाँव में तनाव का माहौल है |





No comments