Buxar Top News: प्लेटफॉर्म पर अचेतावस्था में मिला बिजली कर्मी, नशाखुरानी गिरोह का शिकार होने की आशंका !
नशाखुरानी गिरोह द्वारा पटना से पूर्व ही नशा खिला दिया गया था जो अर्द्ध अचेतावस्था में डुमराँव स्टेशन पहुँच गए.
फाइल इमेज |
- डुमराँव रेलवे स्टेशन पर रात 2 बजे अचेतावस्था में मिला था व्यक्ति.
- बोकारो में कार्यरत बिजली कर्मचारी के रूप में हुई पहचान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमराँव रेलवे स्टेशन पर अचेतावस्था में एक व्यक्ति के मिलने से हड़कंप मच गया. जीआरपी के जवानों ने उसे देखा और उसे लूट का शिकार होने से बचा लिया. यात्री के पास बैग में नगद पैतालीस हजार रुपया एवं एक मोबाइल मिला. बताया जा रहा है कि चंद्रपुरा, बोकारो से अपने घर लौट रहे बक्सर जिला के नावानगर थाना के भटौली निवासी रामबचन सिंह पिता रामबालक सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष को नशाखुरानी गिरोह द्वारा पटना से पूर्व ही नशा खिला दिया गया था जो अर्द्ध अचेतावस्था में डुमराँव स्टेशन पहुँच गए. इसी बीच रात्रि करीब दो बजे प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर टहल रहे पोस्ट प्रभारी वशिष्ठ सिंह आरपीएफ पुलिसकर्मियों की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर अंधेरे में अचेत पड़ा हुआ था. उसके पास एक काला रंग का बैग भी था. बैग की तलाशी लेने पर उसमें 45 हजार रुपए मिले. यात्री के पास से मिले कागजातों के आधार ज्ञात हुआ की वह झारखंड राज्य के बोकारो जिले में कार्यरत बिजली विभाग का कर्मचारी है.उसके पास से मिले मोबाइल के द्वारा उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया तथा उसको इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ उसका इलाज किया गया. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की स्थिति खतरे से बाहर है. सूचना मिलने के बाद बाद उसके परिजन भी बक्सर सदर अस्पताल पहुँच गए हैं.
Post a Comment