Header Ads

Buxar Top News: फुटपाथों के अतिक्रमण के विरुद्ध चला प्रशासन का अभियान, गुरुवार से सड़क के किनारे रखे सामान होंगे जप्त..

प्रशासनिक कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा वह अपने सामान समेटते हुए नज़र आए. 

- अनुमंडलाधिकारी ने दुकानदारों से सहयोग पूर्ण रवैया अपनाने की कही बात.
- कहा, गुरुवार से जप्त किए जाएंगे सामान दर्ज होगी प्राथमिकी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को नगर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया इस दौरान उनके साथ अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल बल के साथ रामरेखा घाट के आसपास तथा पीपरपांती रोड में अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए देखे गए. प्रशासनिक कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा वह अपने सामान समेटते हुए नज़र आए. प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे आज ही सड़क के किनारे फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा गुरुवार से फुटपाथ पर लगाए गए सामानों को जप्त करने के साथ ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए  विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान रामरेखा घाट से शुरू कर पीपरपाँती रोड होते हुए मुनीम चौक तक चला. 

सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि शहर में आए दिन लगने वाले भीषण जाम जाम का कारण बनने वाली दुकानों के द्वारा अतिक्रमण के कारण जहां आप लोगों को परेशानी होती है वही नगर की सूरत भी बिगड़ जाती है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा. उन्होंने दुकानदारों से भी सहयोगपूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रशासन को सड़क के किनारे बने फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की बात कही.












No comments