Header Ads

Buxar Top News: भारत माता का जयघोष एवं वंदे मातरम कहना अगर अपराध है तो बार-बार करूंगा यह अपराध- अर्जित शाश्वत चौबे ।


श्री चौबे ने कहा कि प्रशासन निष्पक्षता से मामले की जांच कराएं तथा यह जानकारी लेने की कोशिश करें कि नाथ नगर में बम विस्फोट करने एवं उपद्रव करने वाले दंगाई वास्तव में कौन थे? 
शोभा यात्रा में भारत माता की प्रतिमूर्ति बनी बच्ची

- भागलपुर में अपने विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी के बाद मीडिया के सामने आए अर्जित शाश्वत चौबे.
- प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप कहा नाकामियों को छुपाने के लिए निर्दोषों को फंसाने की कोशिश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भागलपुर में बक्सर सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र एवं भागलपुर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे तथा अन्य आठ लोगों के विरुद्ध सांप्रदायिक भावना को उकसाने की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद अर्जित शाश्वत चौबे ने बक्सर टॉप न्यूज़ के साथ वार्ता की.
शोभा यात्रा के दौरान शामिल लोगों के साथ अर्जित शाश्वत चौबे


वार्ता के दौरान बताया कि भारतीय नव वर्ष समिति के लोगों पर प्रशासन द्वारा की गई प्राथमिकी केवल अपनी नाकामी छुपाने का एक तरीका है. उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नव वर्ष के उपलक्ष में 17 एवं 18 मार्च को कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें दिन में स्वास्थ्य शिविर लगाने के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई. जिसकी सूचना पूर्व में ही जिले के जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को लिखित रुप से दी गई थी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व एसएसपी भागलपुर मनोज कुमार ने उनसे हुई बातचीत में कहा था कि आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद सहियार अख्तर अपनी देख-रेख में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करेंगे. जिसके बाद ही शोभा यात्रा निकाली गई थी.

शोभायात्रा के दौरान भाजपा नेता 

श्री चौबे ने बताया कि निकाली गयी शोभा यात्रा में एक स्कूली बच्ची को भारत माता का रूप दिया गया था  वही  यात्रा के दौरान शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल थी. यही नहीं कार्यक्रम में भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य एवं विद्यार्थी परिषद के सदस्यों समेत तमाम समाजसेवी तथा शांति समिति के सदस्य भी शामिल थे. ऐसे में किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाला गीत बजाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने बताया कि पूरे कार्यक्रम को फेसबुक लाइव के द्वारा फेसबुक पर प्रसारित किया जाता रहा, जिसमें कहीं भी डीजे पर सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले गीत बाजार जाने का कोई प्रमाण नहीं दिखाई दे रहा.
अनुमति हेतु आवेदन पत्र

जबकि शोभा यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर पर देश भक्ति गीत लगातार बजाए जाते रहे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डीजे पर केवल भारत माता का जय घोष करने के साथ-साथ राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" तथा रंग दे बसंती चोला जैसे गीत बजाए जा रहे थे. यही नहीं प्रशासन द्वारा बताए गए घटनास्थल नाथनगर से तकरीबन एक घंटे पूर्व ही शोभायात्रा आगे जा कर समापन स्थल पर पहुंच चुकी थी. उन्होंने यह भी बताया कि अगर इस तरह के सांप्रदायिक गाने बजाए जाने की बात होती तो क्या जो पुलिसकर्मी शोभायात्रा के आगे पीछे और साथ में चल रहे थे उन्हें वह गाने नहीं सुनाई देते? उन्होंने यह भी कहा है कि शोभायात्रा में शामिल हर व्यक्ति के हाथ में केवल ध्वज था. कोई भी  हथियार अथवा आपत्तिजनक कोई सामान नहीं था. उन्होंने प्रशासन से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि वह अब तक यह क्यों नहीं पता लगा सकी है कि नागपुर में बम विस्फोट करने तथा गोली चलाने वाले व्यक्ति कौन थे?
अनुमति हेतु आवेदन पत्र

 अर्जित शाश्वत चौबे ने प्रशासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रशासनिक विफलता का ठीकरा प्रशासन भारतीय नववर्ष समिति के ऊपर फोड़ना चाहता है. जिससे कि उसकी नाकामी को छिपाया जा सके. उन्होंने नाथनगर थानाध्यक्ष जनीफुद्दीन तथा डीएसपी सहियार अख्तर को मामले में मिलीभगत का आरोपी बनाते हुए कहा कि, तरह की प्राथमिकी कर निर्दोष लोगों को फंसाने की कोशिश तथा बिहार में सरकार को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास है प्रशासन ने जिन लोगों को सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोपी बनाया है, उसमें शामिल शांति समिति के सदस्य सोनू घोष सदैव प्रशासन के साथ मिलकर विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते रहे हैं.
अनुमति हेतु आवेदन पत्र

श्री चौबे ने कहा कि प्रशासन निष्पक्षता से मामले की जांच कराएं तथा यह जानकारी लेने की कोशिश करें कि नाथ नगर में बम विस्फोट करने एवं उपद्रव करने वाले दंगाई वास्तव में कौन थे? अगर प्रशासन ऐसा नहीं कर पाती है और निर्दोष लोगों को फंसाने का काम करती है तो भागलपुर प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोला जाएगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत देश में "भारत माता की जय" तथा "वंदे मातरम"का उद्घोष करना अपराध है तो यह अपराध मैं बार-बार करना चाहूंगा.








No comments