Buxar Top News: वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति पर लोगों ने रखे अपने विचार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को नगर के कोईरपुरवा स्थित सिटी मैरेज हाॅल में आदरा के मौके पर सामान्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘वर्तमान सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति पर आपके विचार’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो. अनिरूद्ध सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व नप अध्यक्षा मीना सिंह एवं समाजसेवी राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर के बुद्धिजीवियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मीना सिंह ने कहा कि जितनी तेजी से भौतिक चीजों का विकास हो रहा है उतनी ही तेजी से हमारा समाजिक विकास टूटता जा रहा है। परिवार बिखरते जा रहा है, जिसके कारण आज के बच्चे युवा हमारी सभ्यता सांस्कृति एवं संस्कारों से वंचित होते जा रहे है। वर्तमान समय का हर आदमी तनाव में जी रहे है। उसे ख्याल नहीं है कि उसके आस-पास क्या हो रहा है।
वर्तमान राजनीति में युवा ही बदलाव ला सकता है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्यामलाल कुशवाहा ने कहा कि हमारा देश राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से विकसित देशों से टक्कर ले रहा है। संगोष्ठी को पेंशनर समाज के संरक्षक गणेश उपाध्याया, साहित्यकार कुमार नयन, इन्दुशेखर सिंह, रामाशंकर कुशवाहा, राजेश शर्मा, रामनारायण, पवननन्दन, रमेश कुमार गुप्ता, आर.के. राय, सुरेन्द्र राय, हीरालाल, हिटलर, राजकुमार, मनोज सिंह, विवेक कुशवाहा, शिवहबादुर पाण्डेय प्रीतम, मिथिलेश, लक्ष्मण प्रसाद, हैदर अली, रामइकबाल सिंह, कैलाश पाण्डेय, रविन्द्र लाल, जयराम सिंह, डा. महेन्द्र प्रसाद, प्रदीप केशरी, इन्द्रावती देवी, संजय, विद्यार्थी समेत अपेको लोग शामिल रहे।
Post a Comment