Header Ads

Buxar Top News: मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने एक लाख कंपनियों को किया बंद, बढ़ा दी बेरोजगारी - कांग्रेस |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चन्द पूंजीपति मित्रों का 1 लाख 54 हजार करोड़ का ऋण माफ कर दिया गया, वहीं दाल के आयात नीति के माध्यम से बिचैलियों को 1 हजार करोड़ का लाभ पहुंचाया है। उक्त बाते कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अजय कुमार ने मंगलवार को नगर के गोयल धर्मशाला में बैठक के आयोजित बाद प्रेसवार्ता के दौरान कही । उन्होने भाजपा के नरेन्द्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल को जुमलो का कार्यकाल बताते हुए कहा कि जनता अपने आप में ठगा महसूस कर रही है। देश को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि अडानी एवं अम्बानी चला रहे है। इनके कार्यकाल में कोइ भी ठस काम नहीं हुए हैं उलटे योजनाओं के नाम बदल कर उने फिर से पेश किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि ये देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने उद्योगों को खोलने के बजाय 1 लाख कंपनियों को बंद कर दिया तथा 3 लाख कंपनियों पर कारवाई करने की बात कह रहे हैं | 
श्री कुमार ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने कहा था कि सता में आने पर वे दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे। तीन वर्ष पूरा होने तक केवल 2.31 लाख लोगों को ही रोजगार उपलब्ध हो सका है। इसमें करीब दो लाख लोग विमुद्रीेरण के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके है। झुठी वाहवाही, नारेबाजी और अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी भाजपा सरकार के तीन साल कामकाज का निचोड़ है। वहीं असम में देश के सबसे बड़े पुल का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने पर पी.एम. को बताना चाहिए था कि इस पूल की योजना कब बनी थी तथा पुल कब से बन रहा था। पिछले तीन वर्षो में 172 आतंकवादी हमले हुए जिसमें 578 जवान शहीद हुए। महिलाओं व दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। नोटबंदी के कारण देश की आर्थिक वृद्धि में भारी गिरावट हुई है।

जीएसटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जीएसटी को कर लागू कर दिया है | इसे कई स्लैबों में बाँट देने से यह जीएसटी कहाँ रहा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह मांग है कि जीएसटी का हाईएस्ट स्लैब 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो | 
प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरूद्ध पाण्डेय, अनिल त्रिवेदी, कामेश्वर पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, राहुल आनन्द, बजरंगी मिश्रा, राजर्षि राय, विनय सिंह, राजा पाण्डेय, करूणानिधी दुबे, संजय पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।






No comments