Header Ads

Buxar Top News: बिजली का पोल तोड़ने वाले वाहन पर दो लाख का जुर्माना ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार की सुबह पाण्डेय पट्टी गुमटी रेलवे गुमटी के पास एक तेज रफ़्तार चार पहिया वहां ने बिजली के खम्भे को जोरदार टक्कर मार दी थी | टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खम्भा टूट गया तथा नगर के नई बाज़ार इलाके की बिजली तकरीबन 12 घंटे तक बाधित रही |


मामले में संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता कमार गौरव ने वाहन मालिक के उपर दो लाख की क्षतिपूर्ति का दावा करते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है | उन्होंने कहा है रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि गाड़ी संख्या बीआर 43 ए- 2535 से जोरदार टक्कर में 11 किलो वाट का रेल पोल टूट गया है | इस टक्कर से साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को तकरीबन 2 लाख की क्षति हुई है | इस लिए उन्होंने नगर थानाध्यक्ष से सुसंगत धाराओं के तहत वाहन मालिक के विरुद्ध कारवाई करने की मांग की है | 





No comments