Header Ads

Buxar Top News: दो पक्षों में हिंसक मारपीट, कई घायल ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार की देर शाम राजपुर थानान्तर्गत सगरांव गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर में दो पक्षों में हिंसक मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं |  

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गाँव के निवासी मदन सिंह और गोपाल कमकर के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा था | रविवार की देर शाम एक पक्ष के लोग उस जमीन पर अपनी झोपड़ी डालने लगा | इसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुँच गयी | इस दौरान एक पक्ष के मदन सिंह की पत्नी अस्तुरना देवी और दूसरे पक्ष के गोपाल कमकर बुरी तरह से घायल हो गये़ इन दोनों का ईलाज का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर में किया गया | मामले को लेकर दोनों पक्षों ने राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है|  
वहीँ दूसरी ओर मारपीट की इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है | 






No comments