Header Ads

Buxar Top News: जालसाजी कर लाखों रुपए हड़पे, अब मारपीट पर उतारू ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थानान्तर्गत महदह गाँव के रहने वाले जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता धनञ्जय सिंह ने नगर थानान्तर्गत चरित्रवन के सैनिक कॉलोनी के रहने देव कुमार चौधरी, पिता शिव कुमार चौधरी पर जालसाजी कर साढ़े तीन लाख रुपए हड़प लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है |
उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि  दिनांक- 02.08.16 को नई बाज़ार स्थित मार्कंडेय सिंह के पोल्ट्री फार्म के पास देव कुमार चौधरी जो कि जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं ने उनसे चार लाख रुपयों की मांग की | चूंकि, परिवादी पूर्व से ही देव कुमार चौधरी को जानता था तो उसने उन्हें दो दिनों के अन्दर साढ़े तीन लाख रुपयों की व्यवस्था कर उन्हें दे दिए |
देव कुमार चौधरी ने उन्हें जल्द ही पैसों को लौटा देने की बात कही बाद में उन्होंने अक्टूबर माह में बैंक ऑफ़ बरौडा का चेक दिया जो बाउंस कर गया | बाद में जब उनसे यह बात कहते हुए पैसों की मांग की गयी तो उन्होंने पहले तो टाल-मटोल किया फिर साफ़ तौर पर पैसे देने से ही इनकार कर दिया | यही नहीं उन्होंने जितेन्द्र के साथ मारपीट भी की |
नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया गया है | 




No comments