आपसी विवाद में मारपीट, जख्मी युवक अस्पताल में इलाजरत ..
मामले में पीड़ित के भाई रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव में उन्हें दान की जमीन मिली हुई है जिस पर उन लोगों ने घर बनाया है. उनके ही पाटीदारों ने इस जमीन में अपना हिस्सा गांव के ही रहने वाले जीतन यादव एवं रीता देवी को बेच दिया है. दोनों लोग अब उनके भी मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका विरोध वे लोग अक्सर किया करते थे. उसी मामले को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया.
- सिमरी थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया का है मामला
- परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप, पुलिस ने कहा- आपसी विवाद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया के रहने वाले एक युवक को नामजद अभियुक्तों द्वारा बेरहमी से मारपीट कर सड़क के किनारे फेंक देने का मामला सामने आया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय बृज बिहारी सिंह का आपसी विवाद गांव के ही कुछ लोगों से है. बताया जा रहा है कि उसी विवाद में नामजद अभियुक्तों ने उनके पुत्र सत्येंद्र सिंह (19 वर्ष), का अपहरण कर लिया तथा उसे बुरी तरह मारपीट कर सड़क के किनारे फेंक दिया. घायल युवक के भाई ने बताया कि नामजद अभियुक्त उनके भाई सत्येंद्र को रविवार की शाम तकरीबन 6 बजे घर से बुलाकर ले गए तथा मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया. कई घंटों के बाद जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो वह दौड़ते भागते को घटनास्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने युवक को उठाकर डुमराँव अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मामले में पीड़ित के भाई रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव में उन्हें दान की जमीन मिली हुई है जिस पर उन लोगों ने घर बनाया है. उनके ही पाटीदारों ने इस जमीन में अपना हिस्सा गांव के ही रहने वाले जीतन यादव एवं रीता देवी को बेच दिया है. दोनों लोग अब उनके भी मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका विरोध वे लोग अक्सर किया करते थे. उसी मामले को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया.
मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है. संभवतः किसी व्यक्ति को बिजली का करंट लग गया था. इसी बात को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया.
Post a Comment