Header Ads

मनोज तिवारी व प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी, बक्सर का युवक गिरफ्तार ..

दिल्ली भाजपा मीडिया सेल से जुड़े लोगों के मुताबिक धमकी भरा मैसेज मनोज तिवारी के पर्सनल मोबाइल फोन पर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर भेजा गया था, लेकिन सांसद ने इसे शनिवार शाम देखा, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी.

- काम तलाश में दिल्ली पहुंचा था आरोपी विश्वजीत.
-  मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी थी धमकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सांसद और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी दी गई. एक व्यक्ति ने मनोज तिवारी के मोबाइल पर इस संबंध में मेसेज भेजा था.  इसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी हत्या की बात लिखी थी. पुलिस ने आरोपित 25 वर्षीय युवक विश्वजीत उर्फ गुड्डू को महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के मकसद से मैसेज भेजा था.


दिल्ली भाजपा मीडिया सेल से जुड़े लोगों के मुताबिक धमकी भरा मैसेज मनोज तिवारी के पर्सनल मोबाइल फोन पर शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर भेजा गया था, लेकिन सांसद ने इसे शनिवार शाम देखा, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी.

मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त से शिकायत की थी. मैसेज में प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा होने के कारण स्थानीय पुलिस के अलावा स्पेशल सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी. इसी बीच उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से महिपालपुर इलाके से मैसेज भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जा रहा है कि आरोपित विश्वजीत उर्फ गुड्डू काम की तलाश में दिल्ली आया था, उसने इंटरनेट से मनोज तिवारी का मोबाइल नंबर प्राप्त किया था. बता दें कि इसके पूर्व भाजपा मुख्यालय को भी उड़ाने की धमकी मिली थी उस मामले में भी पुलिस ने एक मानसिक बीमार व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.









No comments