Header Ads

सड़क दुर्घटना में बक्सर के छात्र की भागलपुर में मौत ..

बताया जा रहा है कि इंटर स्कूल में छात्र की 11 बजे से परीक्षा होने वाली थी. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. पुलिस कार जब्त कर थाने ले आई है. लोगों के मुताबिक कार चला रहा युवक वाहन चलाना सीख रहा था. घटना के बाद से उक्त युवक फरार हो गया है. हालांकि, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

- पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने के लिए भागलपुर गया था छात्र
- नौसिखए कार चालक ने ले ली जान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भागलपुर के बबरगंज थाने के मिरजानहाट रोड पर रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक  हादसे में पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने के लिए गए बक्सर के छात्र दीपक कुमार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई. भागलपुर से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय छात्र इंटर गर्ल्स हाई स्कूल, मिरजानहट के पास सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान बाजार समिति की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया तथा उलट गई.


बाद में स्थानीय लोगों की मदद से कार से दबे छात्र को निकाला गया तथा खून से लथपथ हालत में उन्हें इलाज लिए जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया था. अस्पताल पहुंचने के पश्चात चिकित्सक ने जांच की तथा छात्र को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि मृतक छात्र जिले के कृष्णाब्रह्म थाने के बड़का ढकाइच गांव के मुन्ना सिंह के बेटे दीपक कुमार थे जो कि डीके कॉलेज डुमराँव में इंटर की पढ़ाई कर रहे थे. छात्र के पास से मिले एडमिट कार्ड से उनकी पहचान हुई. 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि इंटर स्कूल में छात्र की 11 बजे से परीक्षा होने वाली थी. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. पुलिस कार जब्त कर थाने ले आई है. लोगों के मुताबिक कार चला रहा युवक वाहन चलाना सीख रहा था. घटना के बाद से उक्त युवक फरार हो गया है. हालांकि, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.









No comments