Buxar Top News: स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, सहयोगियों के साथ एसपी की बैठक, एस ड्राइव में 42 भेजे गए जेल ...
![]() |
डुमराँव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ चर्चा करते आरक्षी अधीक्षक |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है |आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती जिले में की गयी है | 15 अगस्त को चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है |
जिले में नव पदस्थापित आरक्षी अधीक्षक अपराध और अपराधियों के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं तथा अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही वह बर्दाश्त नहीं करने वाले | शुक्रवार को अपने कार्यालय में उन्होंने जिला भर के तमाम थानाध्यक्षों तथा पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बैठक कर अपराध नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए | इस दौरान उनकी तरफ से बाइकर्स पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए | उन्होंने अपने मातहतों से कहा कि लगभग तमाम तरह की आपराधिक घटनाओं में बाइकर्स अपराधियों का विशेष योगदान होता है जिसको देखते हुए नियमित वाहन चेकिंग कराई जाए जिसमें ट्रिपल लोड समेत कागजातों तथा हेलमेट की भी विशेष जाँच की जाए साथ ही उन्होंने थानाध्यक्षों से शराब तथा अन्य मादक पदार्थों की तस्करी समेत अन्य मामलों को लेकर विशेष जांच अभियान चलाने की जरूरत बताई | वहीं शनिवार को चलाए गए विशेष अभियान में विभिन्न मामलों के फ़रार वारंटियों तथा शराबियों समेत 42 को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है |
Post a Comment