Buxar Top News: कुएँ से निकाला गया एक शव, ग्रामीण हुए उग्र, शव को छीना, एम्बुलेंस भगाया, मौके पर पहुंच रहे सांसद, बुलाई गई एनडीआरएफ ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में हुए हादसे में कुएं में गिरे दो लोग अभी भी निकाले नहीं जा सके हैं |वहीं एक व्यक्ति का जंगबहादुर का शव निकाला गया जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा उन्होंने यह कहते हुए शव को प्रशासन से छीन लिया की प्रशासन के आने में देरी के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है ग्रामीणों ने एंबुलेंस को भी भगा दिया |सांसद अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने अभी-अभी बताया कि सांसद स्वयं मौके के लिए निकल रहे हैं तथा उन्होंने जिलाधिकारी तथा एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है |
देखें क्या कहा सबसे पहले कुएँ में गिरे युवक ने

देखें वीडियो: पुलिस से शव छीनते ग्रामीण
एम्बुलेंस को भागते ग्रामीण
घटना के संबंध में सबसे पहले कुएं में गिरे युवक ईश्वर दयाल(18 वर्ष) ने बताया की सुबह करीब 7:45 पर वह अपने घर में ही स्थित हुए में लगे बोरिंग को स्टार्ट करने गया था लेकिन उसमें कुछ खराबी होने के कारण वह कुएं में झांक कर देखने लगा और कुएं से निकलने वाली विषैली गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो कर कुएं में गिर गया उसे बचाने के लिए उसके पिता कामेश्वर कुशवाहा(40 वर्ष)ने सबसे पहले कोई में प्रवेश किया | उसके बाद एक-एक कर कुल पांच लोग कुएं में प्रवेश कर गए | कुएं में गए लोगों में गांव के ही जंग बहादुर सिंह(45वर्ष) पिता - राम बदन सिंह, भरत राम (50 वर्ष) पिता- स्व. लाल मुनी राम, मोहन राम(50 वर्ष) पिता हरि नारायण राम, जय प्रकाश राम उर्फ जेपी (45 वर्ष)पिता -रामेश्वर राम शामिल हैं मोहन तथा जय प्रकाश बाहर चले आए हैं जिनकी हालात अभी भी खराब है |घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है | प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहा है राहत कार्य को सुचारु रुप से चलाने के लिए कामेश्वर कुशवाहा के घर के एक हिस्से को तोड़ा भी जा रहा है | वहीं घटना के बाद महिलाओं के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है | - बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शिवम पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment