Header Ads

Buxar Top News: बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 40 लाख की शराब के अंतरराज्जीय तस्करों समेत सात गिरफ्तार, कंटेनर समेत दो लग्जरी वाहन भी जप्त..


- हरियाणा से आ रही थी शराब की बड़ी खेप.
- शराब तस्करी का फल-फूल रहा कारोबार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में शराबबंदी के बाद शराब का अवैध कारोबार लोगों के लिए फायदे का सौदा बन गया है. जिसको देखते हुए सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि बाहर के तस्कर भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से कर रहे हैं. 

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बक्सर पुलिस ने जिले में दो जगहों से भारी मात्रा में शराब के साथ अंतरराज्जीय तस्करों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया तथा पुलिस ने एक कंटेनर समेत दो लग्जरी गाड़ियों को भी जप्त किया. 


मामले में आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर मीडियाकर्मियों को बताया कि दिनांक 16 मई 2017 को प्रातः थानाध्यक्ष ब्रहमपुर को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रहमपुर एवं भोजपुर जिला के अवैध शराब का कारोबार करने वाले कुछ हरियाणा के लोगों के साथ मिलकर भारी मात्रा में अवैध शराब कंटेनर में लेकर स्कोर्पियो गाड़ी के साथ ब्रम्हपुर चौरास्ता से पहले ही डॉ. आर एस चौबे के क्लिनिक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के किनारे आए हुए हैं. इस सूचना पर ब्रहमपुर थाना पुलिस द्वारा छानबीन कर मामला सत्य पाए जाने पर घेराबंदी कर कंटेनर गाड़ी संख्या बीएल-1-जी.बी. 1913 एवं स्कार्पियो गाड़ी संख्या एच.आर.19 जी 6796 को घटनास्थल पर पाया गया तथा तलाशी लेने पर कंटेनर गाड़ी तथा स्कोर्पियो गाड़ी से गिरफ्तार अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया. इस बीच स्कार्पियो गाड़ी एवं कंटेनर गाड़ी के मालिक समेत दो-तीन अन्य फ़रार हो गए. जिनकी तलाश पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के आधार पर की जा रही है.

 आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि तस्करों ने स्वीकार किया है कि वह हरियाणा से शराब लेकर आ रहे थे तथा इस दौरान पुलिस से बचने के लिए आगे-आगे स्कारपियो से रेकी की जा रही थी. लेकिन पुलिस ने जिस तरीके से अपना जाल बिछाया था, उसमें वे सभी फंस गए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में हरियाणा के रहने वाले विजय पाल (उम्र तकरीबन 35 वर्ष), अनूप कुमार (उम्र तकरीबन 26 वर्ष), प्रीतम कुमार (उम्र तकरीबन 19), वर्ष तथा विजय कुमार (उम्र तकरीबन 40 वर्ष) को भोजपुर जिला के रहने वाले तस्करों रामबाबू यादव एवं रमेश यादव के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही स्कार्पियो तथा कंटेनर गाड़ी जप्त की गई. कंटेनर में से बरामद शराब की मात्रा 45 पेटी में 750 एमएम की 564 पीस (423 लीटर) तथा 180 एमएल शराब की 9120 पीस (1641 लीटर) कुल - 9684 पीस तथा 2064 लीटर शराब बरामद की गई. 

दूसरी तरफ कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर नोनियापुरा पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक मारुति सुजुकी जेन गाड़ी WB-26-C- 8524, जो कि ग्राम उड़ियानगंज की तरफ से आई, को पुलिस द्वारा रोका गया. रुकते ही दो तस्कर उतर कर भागने में सफल हो गए, लेकिन मारुति गाड़ी को चालक समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान गाड़ी से 180 mm की 756 पीस  (136.8 लीटर) शराब की बरामद की गई. गिरफ़्तार चालक का नाम राहुल कुमार केशरी (27 वर्ष) है जो कि नगर थाना क्षेत्र के सरीमपुर का रहने वाला है.
वहीं सरीमपुर का बबुआ मियाँ तथा बगेन गोला का रहने वाला बिट्टू पांडेय फरार हो गया.
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि सभी जगहों से बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है तथा आगामी त्यौहारों को देखते हुए शराब की यह खेप जिले में खपाने के लिए लाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है जब शराब के साथ शराब के मुख्य सरगना भी पकड़े गए हैं














No comments