Buxar Top News: नौनिहालों को जिलाधिकारी ने पिलाई दो बूँद जिंदगी की, शुरु हुआ पल्स पोलियो अभियान ..
- हर घर तथा सार्वजनिक स्थलों पर पिलाई जायेगी पोलियो की दवा.
- प्रतिदिन के अभियान का हर शाम लिया जाएगा लेखा- जोखा, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सदर अस्पताल में 17 सितम्बर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर की गयी. उप संबंध में प्रभारी शुरू सर्जन डॉक्टर डी.एन.ठाकुर द्वारा बताया गया कि बक्सर जिले में 274004 घरों में पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है तथा दो लाख 58 हज़ार 368 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिले में कुल 616 हाउस टू हाउस दल बनाए गए है जो घरों में जाकर पोलियो के ड्राप पिलाएंगे. इसके अलावा चौक-चौराहों को दवा पिलाने के लिए 117 दल बनाए गए हैं तथा 14 मोबाइल दल बनाए गए जो अभियान में छूट गए बच्चों के घर जा कर दवा पिलाएंगे. कुल 758 दल बना कर उनको पर्यवेक्षण करने के लिए 227 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं.
कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मंजुल कुमार, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर विनोद कुमार, यूनिसेफ की शगुफ्ता जमील, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, प्रोग्राम प्रबंधक धनंजय शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक जावेद तथा जिला वैक्सीन प्रबंधक मनीष सिंहा उपस्थित रहे. सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस अभियान को रोजाना रिव्यू करने के लिए संध्याकालीन बैठक की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Post a Comment