Buxar Top News: सरकारी जमीनों के अतिक्रमण पर जिलाधिकार हुए सख्त, विवादित तालाबों की भी मांगी सूची..
- बैठक ईंट भट्ठों का निरीक्षण तथा अवैध खनन रोकने के भी दिए निर्देश.
- कहा, राजस्व वसूली में भी लाई जाए तेजी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन बैठक में अवैध खनन के बाबत सभी सीओ को सख्त निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने में स्थित सभी ईंट भट्ठों की जांच करने और वहां से राजस्व की वसूली करने तथा अनियमितता पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने ने कहा कि 30 सितंबर तक इसे निश्चित रूप से कर देना है.
जिलाधिकारी ने अवैध खनन को लेकर सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से दो दिन रात में वे पुलिस के साथ गश्ती कर जांच का कार्य करें और उसका प्रतिवेदन उन्हें सुपुर्द करें. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियां गिनाई गई. जिला निबंधन विभाग द्वारा बताया गया कि 24.80 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध अगस्त तक 22.1 करोड़ की वसूली कर ली गई है. बैठक में वाणिज्यकर विभाग, जिला परिवहन विभाग, जिला कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां डीएम के समक्ष रखी गई. इस क्रम में जिलाधिकारी ने मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गत वर्षो की अपेक्षा डाक का मूल्य बढ़ाया जाए. इस दौरान डीएम ने वैसे तालाबों की सूची भी तलब की जिनकी बंदोबस्ती अभी तक नहीं हो पाई है. उन्होंने जिले में स्थित विवादित तालाबों के बारे में भी अवगत कराने का निर्देश दिया. डीएम ने सरकारी जमीन को कहां-कहां अतिक्रमण किया गया है उसकी सूची बनाने और उसको सीओ को सुपुर्द करने का भी निर्देश दिया. ताकि, अंचलाधिकारी के स्तर से उस पर कार्रवाई की जा सके. बैठक में डीएम ने कमोवेश सभी को फटकार लगाई कि वे लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं। डीएम ने कहा कि अन्य जिलों की तुलना में यहां की उपलब्धि कम नहीं रहनी चाहिए. मौके पर उपविकास आयुक्त तथा दोनों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी व राजस्व से संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.
Post a Comment