Buxar Top News: कर्मभूमि से होते हुए जन्मभूमि पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का हुआ भव्य स्वागत ..
- जन्मस्थान में की कुलदेवी की पूजा अर्चना.
- इस क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं सांसद श्री चौबे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:अपने गारा वंश(गारा चौबे, कुलदेवी) रामगढ विधानसभा, बक्सर में पूजा अर्चना तथा विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर(अपने कर्म क्षेत्र) में जनता और कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लेने के बाद आज केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री सड़क मार्ग से दानवीर राजा कर्ण की भूमि अंगक्षेत्र भागलपुर (अपने जन्मस्थान में कुलदेवी) की पूजा अर्चना और भागलपुर की जनता और कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
यहाँ भी वही दृश्य मिला जो बक्सर में मिला था। पटना से मोकामा , लखीसराय, मुंगेर होते हुए 250 किलो मीटर पहुँचने मे लगभग 13 घंटा लगा , जगह जगह लोग सिबह और आशीर्वाद देने के लिए सड़क पर खड़े थे।
ये वही भागलपुर है जिसने एक बाल स्वयंसेवक रहे श्री अश्विनी चौबे को लगातार 5 बार विधायक के रूप में आशीर्वाद दिया और बिहार सरकार में मंत्री के रूप में दायित्व का निर्वाहन करने का मौका दिया ।
अपने पूर्वज( गारा चौबे,बक्सर और दरियापुर, भागलपुर )अपने कुल ,अपनी कुलदेवी तथा समस्त कार्यकर्ताओं एवं जनता को प्रणाम किया।
Post a Comment