Buxar Top News: खरवार समाज की प्रताड़ना के विरोध में आयोजित की बैठक ..
- जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर किया जा रहा प्रताड़ित
- राज्यपाल से मिलेंगे समाज के लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को खरवार कल्याण समिति की बैठक रामनारायण खरवार के नेतृत्व में सिमरी प्रखंड के बड़का राजपुर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ. गुडडू खरवार एवं मंच संचालन संजय खरवार ने किया. बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की समिति का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आगामी 20 सितम्बर को पटना में राज्यपाल से मिलने जा रहा है इस दौरान महामहिम को विवादित 15 ज़िलों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि खरवार समाज के व्यक्तियों को वर्षों से जाति प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है. जिससे जिससे तत्वरीत निजात दिलाने की माँग की जायेगी. वहीं ज़िला पदाधिकारी को भी सूचित किया गया कि सभी अंचल पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा खरवार जाति को प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसको रोका जाए और खरवार समाज के लोगो को खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत सुचारु रूप से उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि खरवार जाति किसी का भी अत्याचार नहीं सहेगी तथा अब अगर जरूरत पड़ी तो अब अपने हक के लिए सड़क पर भी उतरेगी.
इस दौरान प्रो. चंदन खर वार ने कहा की अब वक्त आ गया है सभी युवा आगे आकर इस मुहिम को बढ़ाये और अपने हक के लिए लड़े.
बैठक में उपस्थित लोगों में ज़िलाध्यक्ष प्रिन्स कुमार खरवार, विनोद खरवार, बबलू खरवार, अजय खरवर, नंदकुमार खरवार, नंदलाल खरवार, कमलेश खरवार, विनय खरवार, विजय खरवार, बैजनाथ, महेश, शिव नारायण, संतोष,विमलेश, राजेंद्र, समित, अशोक, सुबाष, ललन, गोविंद, समेत खरवार समाज के कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment