Buxar Top News:अजब-गजब: परीक्षा पास करना है तो घूस ..
- फ़ोन पर की मांग.
- नहीं देने पर कही फ़ेल करने की बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी के रहने वाले रजनीश कुमार राय पिता देव नारायण राय ने बीटीईटी 2017 की परीक्षा में पास कराने के नाम पर तीस हजार रुपए घूस माने जाने व नहीं देने पर फेल कर देने की बात कह फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि उन्होंने बीटीईटी की परीक्षा दी थी तथा वह परीक्षा परिणाम आने के इंतजार में थे. इसी बीच उन्हें मोबाइल संख्या 7654212491 पर एक अज्ञात फोन कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने यह कहा कि वह संबंधित विभाग का अधिकारी बोल रहा है तथा उसे परीक्षा पास करा देगा जिसके लिए उसे तीस हजार रुपए का भुगतान करना होगा. हालांकि रजनीश द्वारा उक्त व्यक्ति को पैसे नहीं दिए तथा उन्होंने मामले में आरक्षी अधीक्षक को मामले की सूचना दे दी बावजूद इसके उक्त अज्ञात व्यक्ति का कॉल उसे लगातार आता रहा तथा धमकी दी जाती रही कि यदि वह तीस हजार रुपए का भुगतान नहीं करेगा तो उसे परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा पीड़ित व्यक्ति ने अपने आवेदन में स्पष्ट तौर पर लिख दिया है कि यदि वह परीक्षा में फेल होता है तो उसकी सारी जवाबदेही अज्ञात कॉल करने वाले व्यक्ति की होगी
Post a Comment