Header Ads

Buxar Top News नशाखुरानी का शिकार हुए युवक की मौत, त्योहार की खुशियों पर लगा ग्रहण ..


ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह के शिकार बक्सर के युवक की मौत हो गयी है.

  • दुर्गा पूजा की छुट्टी में मध्य प्रदेश से घर लौट रहा था युवक.
  • ट्रेन में नशाखुरानी का हुआ शिकार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ट्रेनों में नशाखुरानीगिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में ट्रेन में नशाखुरानी के शिकार बक्सर के युवक की मौत हो गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक चक्की प्रखंड खरहाटांड़ पंचायत अंतर्गत महरौली निवासी रविंद्र मल्लाह का पुत्र नाम उपेंद्र कुमार है, जो कि मध्यप्रदेश में प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था. वहां से वह दुर्गापूजा की छुट्टी के पर घर के लिए लौट रहा था. उसने सोमवार को बंगलौर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से आने की सूचना परिजनों को दी थी. लेकिन, बुधवार को वह घर नहीं आया. इसी बीच परिजनों सूचना मिली की वह नशाखुरानी का शिकार हो गया है तथा उसका इटारसी के बैतूल स्टेशन इलाज किया जा रहा है.
परिजनों ने बताया कि बैतूल रेलवे हॉस्पिटल में इलाज के लिए जीआरपी ने भर्ती कराया था, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर के राजद विधायक शम्भू यादव परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. उधर नवरात्र की खुशियों में हुई इस घटना के कारण परिजनों की खुशियों पर पानी फेर दिया. महिलाओं की ह्रदय विदारक चीत्कार से माहौल ग़मगीन हो गया है.















No comments