Buxar Top News: रफ़्तार का शिकार हुआ किशोर, बोलेरो ने कुचला मौके पर हुई मौत ..
तेज रफ्तार बोलेरो ने एक किशोर को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
- तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आया किशोर.
- टूट गया गुलशन के गुलशन का फूल.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: सोनबरसा ओपी थाने के सोनबरसा बाजार में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक किशोर को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कड़सर पंचायत के निवासी गुलशन कुमार का पुत्र शुभम ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था तभी आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर तेज अफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गया.
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार कड़सर पंचायत के रहने वाले गुलशन कुमार वर्तमान में सोनबरसा में रह रहे हैं. तथा उन्होंने सोनबरसा बाजार में एक मोबाइल की दुकान खोली हुई है. उनका पुत्र शुभम कुमार 10 वर्ष ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था, तभी मोहनिया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सोनबरसा ओपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभारी अली अहमद, कड़सर मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह तथा सोनबरसा मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार सिंह उर्फ मंटू पहुंच गए तथा जाम कर रहे लोगों तथा परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए की राशि देने का आश्वासन देते हुए जाम को खत्म करवाया.
घटना के बाद से जहां इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वही गुलशन कुमार के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि शुभम गुलशन कुमार का सबसे बड़ा लड़का था उनके एक और बेटी तथा एक बेटा है जो शुभम से छोटे हैं. घटना को अंजाम देने के बाद फरार बोलेरो की तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है.
Post a Comment