Buxar Top News: शराब तस्करी को बनाया बेरोजगारी दूर करने का हथियार, विदेशी शराब के साथ अंतरजिला तस्कर गिरफ्तार..
जीआरपी ने एक नवयुवक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.
- डुमराँव स्टेशन से हुई गिरफ़्तारी.
- उत्तर प्रदेश से ट्रेन लेकर आ रहा था तस्कर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव स्टेशन पर जीआरपी ने एक नवयुवक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर के पास से 77 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि मंगलवार को डुमराँव रेलवे स्टेशन पर 518 डाउन से उतरने के क्रम में संदेह के आधार पर एक 22 वर्षीय युवक को पकड़ा गया जिसके पास से 67 पीस टेट्रा पैक (180 एमएल) एवं 10 पीस केन पैक (500 एमएल) की बरामदगी की गई. वह उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा. पकड़े गए युवक का नाम छोटू कुमार, पिता गौरी शंकर प्रसाद है जो कि आरा रामगढिय़ा वार्ड संख्या 30 का रहने वाला है.
गिरफ़्तार तस्कर ने बताया कि वह बेरोजगारी से ग्रस्त था शराब तस्करी के रुप में में उसे एक नया रोजगार मिल गया था. वह कई दिनों से शराब की तस्करी कर रहा था लेकिन आज पकड़ा गया. युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.




Post a Comment