Header Ads

Buxar Top News: इंजन फेल होने से सात घंटे तक रुकी रही ट्रेन, भूख प्यास से तड़पते रहे यात्री...

इंजन फेल होने के कारण डाउन स्पेशल ट्रेन करीब सात घंटे तक पवनी हाल्ट पर रुकी रही.
  • सुबह दस बजे से ही रुकी रही ट्रेन.
  • भूख प्यास से तड़पते रहे यात्री.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंजन फेल होने के कारण डाउन स्पेशल ट्रेन करीब सात घंटे तक पवनी हाल्ट पर रुकी रही.
इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि इंजन फेल होने के कारण डाउन स्पेशल ट्रेन सुबह दस बजे से ही पवनी हाल्ट पर रुकी रही जिसे तकरीबन पांच बजे दूसरा इंजन ला कर बक्सर ले आया गया है. जिसे कुछ ही देर में रवाना कर दिया जायेगा.
हाल्ट पर रुकीट्रेन में में यात्रियों को खाने-पीने की चीजें नहीं मिली। यात्री रोहित कुमार ने बताया कि हम सुबह दस बजे से ही रेलवे स्टेशन पर यात्री पीने के पानी और नाश्ते के लिए भटकते रहे. यात्रियों को यह भी जानकारी नहीं दी जा रही थी कि ट्रेन क्यों रोकी गई और अब कब चलेगी. कई चाय वालों ने 15 रुपए तक वसूले. कई यात्री आरपीएफ जवान, कुली तथा स्टाल कर्मचारियों से ट्रेनों की जानकारी लेते रहे. वे रेलवे को कोसते नज़र आए.














No comments