Buxar Top News: महायज्ञ दिखाने के बहाने युवती से चार दिनों तक किया गैंग रेप, ज्योति प्रकाश चौक के पास रोता-बिलखता छोड़ भागे आरोपी, ..
पटना की रहने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला
प्रकाश में आया है. कुछ युवकों ने उसे आरा में उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर उसे
बक्सर लाकर छोड़ दिया.
- चार दिनों तक आरा में रख कर चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म.
- युवती ने किया मेडिकल जांच से इनकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरा में जीयर स्वामी के महायज्ञ दिखाने को के बहाने पटना की रहने वाली एक युवती के साथ
सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है. कुछ युवकों ने उसे आरा में उसके
साथ दुष्कर्म किया, फिर उसे बक्सर लाकर छोड़ दिया.
इस बाबत महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि युवती पटना की रहने
वाली है उसने बताया कि वह चार दिन पूर्व पटना स्टेशन पर आयी थी. जहाँ से उसे चार
युवक उसे आरा में जीयर स्वामी का महायज्ञ देखने के बहाने आरा लेकर आ गए तथा उसके साथ एक कमरे में चार दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म
किया. बाद में उन्होंने शुक्रवार की रात उसे बक्सर रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया.
पुलिस को सूचना मिली कि ज्योति प्रकाश चौक एक युवती बैठकर रो रही
है, जिसपर महिला थाना पुलिस वहाँ पहुंची तथा उक्त युवती को कब्जे में लेकर उससे
पूछताछ की. हालांकि, उक्त युवती दिमागी रूप से विछिप्त मालूम पड़ रही है. काफी
पूछताछ के बात उसने अपना नाम तथा पिता का नाम बताया, बाद में उसे मेडिकल जांच के
लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन आश्चर्जनक रूप से उसने मेडिकल जांच कराने से
इनकार कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवती की तस्वीर पटना तथा आरा की पुलिस
को भेज दिया गया है तथा वरीय अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी गयी है.
Post a Comment