Header Ads

Buxar Top News: हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर ताजिया जुलूस "प्रतियोगिता" का हुआ आयोजन, बलिहार की टीम हुई विजेता घोषित ..

मुहर्रम के अवसर पर गुरुवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर ताजिया जुलूस "प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया.
  • बिहार एवं उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी हुए शामिल.
  • बलिहार की ने जीता प्रतियोगिता का खिताब.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुहर्रम के अवसर पर गुरुवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर ताजिया जुलूस "प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। इस बीच हसन-हुसैन कहते हुए ताजिया के साथ कर्बला की ओर लाठी, तलवार आदि हथियारों से करतब दिखाए। बताते चलें कि हसन-हुसैन की शहादत के दिन को मुस्लिम धर्मावलंबी पवित्र दिन मानते हैं। इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के सोहांव, हल्दी व स्थानीय क्षेत्र के बलिहार एवं नाट के प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों ने लाठी, भाला, तलवार, बरछा, वाना आदि एक से एक शस्त्रों के साथ हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन करते हुए लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र राय उर्फ ललक राय व सरपंच संतोष मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वही कमिटी के सदस्यों ने इन्हें माला पहना तथा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया विरेन्द्र राय उर्फ ललक राय ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के सामूहिक सहयोग से आयोजित ताजिया मेला साम्प्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल है। ये उनलोगों के मुह पर जोरदार तमाचा है जो अक्सर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं। 

उद्घाटन के बाद युवा खिलाड़ियों ने करतब की शुरुआत तिरंगा झंडा फहरा कर किया। इसके बाद विभिन्न प्रतिभागी टीमों ने 10-10 राउंड विभिन्न करतब दिखाए। प्रत्येक राउंड 10 मिनट एवं 20 अंक का कुल 200 अंक का प्रतियोगिता सीमित था। सुबह 11 बजे शुरू हुए खेल शाम 8 बजे तक 10वा राउंड चला। जिसमे बलिहार के टीम को सबसे बेहतर करतब दिखाने पर विजयी घोषित किया गया। जबकि हल्दी व सोहांव की टीम दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही। अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष जनार्दन राय, बच्चा राय, ललन राय उर्फ कर्नल साहब, रहमान खान, मो इस्लाम खां, शहबान खां, लव राय, शिवरंजन मिश्रा सहित हजारों के संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।














No comments