Header Ads

Buxar Top News : रोजगार मेला में 222 युवाओं को मिला रोजगार चयनित हुए क्रिस्टल कोचिंग के अभ्यर्थी...

चयनित बेरोजगारों में काफी उत्साह दिख रहा था। लेकिन, जिनका चयन नहीं हो सका वे मायूस हो वापस लौट गए.

  • - क्रिस्टल कुशल युवा प्रोग्राम के तत्वाधान में चयनित हुए सबसे अधिक 23 छात्र.
  • -  620 युवाओं ने आवेदन किया. इसमें 222 को मौके पर नियुक्ति 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर के किला मैदान में गुरुवार को श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर नियोजन मेले का आयोजन किया गया. इसमें देश के विभिन्न कोने से 11 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया। इस बार लगने वाले मेले का प्रारूप काफी छोटा रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने दीप जला कर किया। अवसर पर श्रम अधीक्षक जगदानंद दुबे, जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम प्रकाश शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. मेले में 620 युवाओं ने आवेदन किया. इसमें 222 को मौके पर नियुक्ति पत्र दी गई. इस कैंप में आने वाले युवकों में दिनेश,अनिल,अजय,मुकेश को तथा राज,रोहित, रवि,को श्री राम पिस्टन्स & रिंग्स लिमिटेड कंपनी ने चयनित किया साथ ही साथ ब्रजेश,अमरजीत,धर्मेंद्र को वर्धमान पलोटेड लिमिटेड कंपनी ने जॉब आफर किया. 
चयनित बेरोजगारों में काफी उत्साह दिख रहा था। लेकिन, जिनका चयन नहीं हो सका वे मायूस हो वापस लौट गए. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी श्याम शुक्ल, क्रिस्टल के डायरेक्टर अभिषेक कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित रहे.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट








No comments