Buxar Top News: 90 वर्षीय वृद्ध के साथ हुआ धोखा, पुश्तैनी जमीन करा ली अपने नाम, छह लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला ..
इसी बीच शहर में घुमाने के बहाने लेजाकर उनसे उनकी पुश्तैनी जमीन धोखा देकर लिखवा ली. जिसकी जानकारी उन्हें बाद में हुई.
- सिमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है पीड़ित.
- दो महीनों से घर पर रह रहे थे अकेले, पाटीदारों ने उठाया मौके का फायदा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वृद्ध को धोखे में रखकर जमीन लिखवा लेने का मामला सामने आया है. इस बाबत सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर निवासी हरिनारायण पाठक (90 वर्ष)ने नगर थाना में दर्ज कराई गई अपनी प्राथमिकी में बताया है कि विगत दो महीनों से वो घर पर अकेले ही रह रहे थे. जबकि उनके तीन बेटे बाहर रहकर नौकरी करते हैं। इस दौरान उनके पटिदार स्व. गोविन्द पाठक की पत्नी सुमित्रा देवी के अलावा उमेश पाठक तथा अन्य उनकी देखभाल करते थे. इसी बीच शहर में घुमाने के बहाने लेजाकर उनसे उनकी पुश्तैनी जमीन धोखा देकर लिखवा ली. जिसकी जानकारी उन्हें बाद में हुई.
इस मामले में वृद्ध के बयान पर 6 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।मामला दर्ज होने बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
Post a Comment