Buxar Top News: दिन भर ध्वस्त रही बीएसएनएल की संचार सेवा, काम ठप, लोग रहे हलकान ..
दिन भर नेटवर्क की बेहद लचर व्यवस्था शाम तकरीबन छह बजे तक जारी रही.
- दूर-दराज से बैंकों में आए लोगों को लौटना पड़ा खाली हाथ.
- बिहटा के पास तार कट जाने के कारण हुई परेशानी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लंबे चौड़े वायदे और लचर नेटवर्क व्यवस्था के लिए बदनाम बीएसएनएल की दूर संचार सेवा शुक्रवार को एक बार फिर चरमरा गई. सुबह करीब 11 बजे से बीसएनएल के नेटवर्क के गायब हो जाने से लोग हलकान रहे. दिन भर सरकारी कार्यालयों में काम काज तो दूर आम लोग एक दूसरे से बात तक नहीं कर पा रहे थे. दूर दराज से आए लोगों को बैंक में लिंक फेल होने के कारण खाली लौटना पड़ा तो कई स्थानों पर सरकारी कार्यालयों में कोई काम ही नहीं हो सका. दिन भर नेटवर्क की बेहद लचर व्यवस्था शाम तकरीबन छह बजे तक जारी रही. शाम छह बजे के बाद नेटवर्क आने के बाद जहाँ निजी उपभोक्ताओं को राहत हुई वहीं सरकारी कार्यालयों में होने वाले कार्य एक दिन और टल गए.
लिंक फ़ेल होने के कारणों के बारे में बताया गया कि बिहटा के पास कहीं सड़क की खुदाई में तार कट गए थे जिसके चलते यह परेशानी हुई.
Post a Comment