Buxar Top News: आखिर कैसे? मुफ्फसिल थाना ऑउट पोस्ट के सामने बिक रही थी शराब, अवैध कारोबारी गिरफ़्तार, शराब बरामद ..
एक बात तो साफ़ है कि बड़े-बड़े दावे करने वाली बक्सर की पुलिस पूरी तरीके से नाकाम दिखाई है.
इसी दुकान के पास बिक रही थी शराब |
- उत्पाद विभाग की टीम ने की कारवाई, शराब की 79 बोतलों के साथ कारोबारी गिरफ़्तार.
- ठेले वाले और पुलिस की मिलीभगत पर उठाए जा रहे सवाल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब बंदी के बाद आए दिन एक से एक बढ़कर घटनाएं सामने आ रही है. "पुलिस डाल-डाल तो तस्कर पात-पात" चल ही रहे थे कि फिर से एक तस्कर की गिरफ्तारी ने इस खेल का खुलासा किया.
बक्सर रेलवे स्टेशन के पास स्थित पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास मुफ्फसिल थाने के आउटपोस्ट के नजदीक घटित हुई है. जानकारी के अनुसार रेलवे क्रासिंग के नजदीक गोविंद नाम का शख्स अपनी मीट-मुर्गे की ठेले की दुकान मुफ्फसिल थाने के ठीक सामने वह दुकान लगाता था. वह आज भी हर रोज़ की तरह दुकान लगाए हुए था कि की गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापा मारा जहाँ दो बोरे में छिपा कर रखे गए शराब के 79 बोतल (टेट्रा पैक,180 एम.एल.) जप्त किए गए. वहीं गोविंद रजक नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
उत्पाद अधीक्षक ने मामले की पुष्टि की है.
इस कारवाई चेक पोस्ट पर उपस्थित मुफ्फसिल थाने की पुलिस और वहाँ उपस्थित दुकानदारों में हड़कंप मच गया. शक के आधार पर एक मोबाइल डाउनलोडिंग सेन्टर दुकानदार से भी पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि उसके यहाँ से भी शराब की खाली बोतले बरामद की गयी. उत्पाद विभाग की टीम ने विभाग ने पूरे समान को जप्त कर लिया.
यहाँ एक बात तो साफ़ है कि बड़े बड़े दावे करने वाली बक्सर की पुलिस पूरी तरीके से नाकाम दिखाई है. वहीं दूसरी तरफ़ इस घटना के बाद अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर पुलिस के समक्ष शराब का यह कारोबार कैसे फल-फूल रहा है?
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट.
Post a Comment