Buxar Top News: सहारा इंडिया की शाखा में चोरी का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस ..
चोरों द्वारा ताला तोड़कर सिर्फ चेस्ट को तोड़ने का प्रयास किया है. शाखा में रखे गए लैपटॉप और टीवी छुआ तक नहीं गया है.
- सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात में चोरों दिया घटना को अंजाम.
- चेस्ट नहीं टूटने के कारण फ़िरा चोरों के मंसूबों पर पानी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर (सोनवर्षा ओपी) थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित सहारा इंडिया शाखा में बीती रात चोरो ने ताला तोड़ चोरी का भरपूर प्रयास किया पर बैंक का चेस्ट नहीं तोड़ पाये, जिससे बैंक चोरी की बड़ी घटना होने से बच गयी. शुक्रवार की रात चोरो ने ताला तोड़कर बैंक में प्रवेश किया. अंदर जाकर चेस्ट तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन चोर में असफल रहे.
शनिवार सुबह आस-पास के लोगों ने इस घटना की सूचना शाखा प्रबंधक को दी, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले में शाखा प्रबंधक वंशीधर उपाध्याय ने बताया कि बैंक चोरी में नगदी व अन्य समान सुरक्षित है. चेस्ट नही टूटने से चोर के मंसूबे पर पानी फिर गया है. हालांकि, चेस्ट को क्षति पहुँचाई गयी है.
मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसकी पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया चोरों द्वारा ताला तोड़कर सिर्फ चेस्ट को तोड़ने का प्रयास किया है. शाखा में रखे गए लैपटॉप और टीवी छुआ तक नहीं गया है. हालांकि, कागजात इधर उधर फेंके गए हैं. मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले में अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया है.
Post a Comment