Buxar Top News: जनहित अभियान की हुई बैठक, ई. रवि प्रकाश जिला संयोजक, धर्मपाल बने उप जिला संयोजक ..
जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए इंजीनियर रवि प्रकाश उर्फ पिंटू यादव को सर्वसम्मति से जिला संयोजक मनोनीत किया गया.
- जनहित अभियान के द्वारा विगत वर्ष में किए गए कार्यों की हुई समीक्षा.
- रविवार को होने वाली क्विज कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता व संगोष्ठी पर भी हुई चर्चा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को जनहित अभियान की जिला स्तरीय सदस्यों के विशेष बैठक संत निरंकारी स्कूल हुकहां बक्सर के सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार यादव (संयोजक जनहित अभियान, दक्षिण बिहार) के द्वारा की गई. इस दौरान जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए इंजीनियर रवि प्रकाश उर्फ पिंटू यादव जी को सर्वसम्मति से जिला संयोजक मनोनीत किया गया. साथ ही धर्मपाल पासवान को जिला उपसंयोजक मनोनीत किया गया.
बैठक में जनहित अभियान के द्वारा विगत वर्ष में किए गए कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई आगामी रविवार(31.12.17) को होने वाली क्विज प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी की तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया.
बैठक में नंदलाल कुमार सिंह अरुण पासवान, दीपक कुमार सिंह, विवेक कुशवाहा, मुन्ना ठाकुर,संजय सिंह, दीपू कुमार, अजीत कुशवाहा, रविकांत यादव, आशीष महेंद्र सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी, जय प्रकाश सिंह, नीतीश पासवान, चिराग पासवान, विवेक प्रजापति, सहित सभी सदस्य शामिल हुए.
Post a Comment