Buxar Top News: टेंट हाऊस के गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर ख़ाक ..
तब तक गोदाम में रखें तोसक, तकिया, कालीन, दरी, बर्तन समेत एक मोटरसाइकिल आग की भेंट चढ़ चुकी थी.
- कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र का मामला.
- घटना के कारणों का नहीं हो पा रहा है खुलासा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की रात हुई एक दुर्घटना में कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के छतनवार पंचायत के सरौरा गाँव में ए. के. टेंट हाउस नामक एक टेंट हाऊस के गोदाम में आग लग गयी. आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जल कर राख ही गयी. बताया जा रहा है कि टेंट हाउस के मालिक रामसुआवन महतो एवं अरविंद कुमार महतो, पिता- शिवनाथ महतो रात में टेंट हाऊस के गोदाम को बंद करके घर गए थे तभी शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गोदाम में आग लग गयी.
देखते-देखते आंख में वीभत्स रूप ले लिया. आसपास के लोगों ने आनन फानन में आग को बुझाने की कोशिश शुरू की. हालांकि, तब तक गोदाम में रखें तोसक, तकिया, कालीन, दरी, बर्तन समेत एक मोटरसाइकिल आग की भेंट चढ़ चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार सदलबल मौके पर पहुंच गए एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत अभी तक पीड़ित द्वारा प्राप्त नहीं हुई है. दूसरी तरफ घटना के बाद शनिवार सुबह तकरीबन 12:30 बजे तक अंचलाधिकारी कार्यालय से कोई भी मौके पर नहीं पहुंच सका था. जिससे कि स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.
Post a Comment