Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बक्सर, भाग रहा हथियार से लैस अपराधकर्मी बोतल महतो पांच साथियों के साथ आरा से गिरफ्तार ..
बाद में शोर शराबा सुनकर जब लोग जाग गए तो सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर यह तीनों अपराधी भाग निकले. भागने के क्रम में इन्होंने हवाई फायरिंग भी की.
- - मुखिया पर गोली बरसाने में भी था आरोपी.
- - कई मामलों में बक्सर तथा आरा के जेलों में काट चुका है सज़ा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का मित्रलोक कॉलोनी इलाका बीती रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. मामले में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मित्रलोक कॉलोनी का रहने वाला पूर्व के अपराधी आलोक ठाकुर के घर पर कुछ अन्य अपराधियों ने गोलीबारी की जिसमें आलोक ठाकुर बाल-बाल बच गया. बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस को दी. जानकारी में उसने बताया कि उसके पूर्व के विवाद के कारण अपराधी बोतल महतो चंदन एवं एक अन्य द्वारा उसके घर पहुंच कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई.
बाद में शोर शराबा सुनकर जब लोग जाग गए तो सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर यह तीनों अपराधी भाग निकले. भागने के क्रम में इन्होंने हवाई फायरिंग भी की. तीनों अपराधी इटाढ़ी रोड से भाग निकले. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों का पीछा किया. दूसरी तरफ़ इसकी सूचना आरा पुलिस को भी दी गयी थी जिसपर तत्पर आरा पुलिस के प्रयास से जिसमें कुख्यात बोतल महतो आरा के समीप अपने अन्य पांच साथियों के साथ दो पिस्टल एवं कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
दूसरी तरफ़ बक्सर में भी अपराधियों की तलाश में पुलिस ने पूरी रात कई जगहों पर छापेमारियाँ की. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ विशेष सफलता हाथ नहीं लगी.
ज्ञात हो कि कुख्यात अपराधीकर्मी बोतल महतों कई मामलों में जेल में बंद था जो अभी हाल में ही जमानत पर छूटकर आया था. दो दिन पूर्व भी मुखिया के घर पर गोलीबारी के मामले में आरा में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है. हालांकि, पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
बताया जा रहा है कि आलोक ठाकुर संदीप यादव गैंग का अपराधी रह चुका है. उसके साथ जेल में बंद बोतल महतो एवं उसके अन्य सहयोगियों से विवाद हुआ था. उसका बदला लेने के लिए उस घटना को अंजाम दिया गया.
Post a Comment