Buxar Top News: ... ये तो गुंडागर्दी है - जदयू ।
पूरे बिहार में बालू एवं दारू के माफियाओं का राज चल रहा था.
- बिहार बंद को बताया अलोकतांत्रिक एवं जंगल राज की पुनरावृत्ति.
- काले धन की सफ़ाई के लिए जाँच में सहयोग में करे लालू परिवार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष सह राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कुमार सिंह, मोहन चौधरी एवं संजय सिंह ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजद द्वारा आयोजित बिहार बंद को अलोकतांत्रिक एवं गुंडागर्दी बताया है. बिहार बंद को 2004 के पूर्व के बिहार यानी जंगलराज का उदाहरण जदयू नेताओं ने बताया है. उन्होंने ने राजद के वरिष्ठ नेताओं से आग्रह किया है कि सत्ता से बेदखल होने का ठीकरा बालू के नाम पर फोड़ते हुए जंगलराज पैदा नहीं करें.
जदयू नेताओं ने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार से काले धन का सफाया करने के लिए लालू परिवार को अपनी संपत्ति की जांच में सहयोग करना चाहिए. बिहार में जंगलराज के नाम पर विघटन पैदा हो जाता है. पूरे बिहार में बालू एवं दारू के माफियाओं का राज चल रहा था, जो सुशासन की सरकार ने ध्वस्त करने का संकल्प ले लिया है. उसी से बौखलाए माफियाओं ने राजद का समर्थन कर जंगलराज पैदा करने की कोशिश शुरू कर दी है. हालांकि यह उन के भरोसे पूरा होते नहीं दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे लोगों को बेनकाब कर छोड़ेगी.
Post a Comment