Buxar Top News: वीडियो: मेला घूमने की ज़िद कर निकला था बच्चा, बेबस पिता के सामने ही छोड़ गया दुनिया का मेला ..
वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मारी जिससे बच्चे का हाथ पिता के हाथ से छूट गया और वह वाहन के साथ दूर तक घिसटता चला गया.
- आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, फूंकी बोलेरो, जम कर किया उपद्रव.
- वाहन चालक फ़रार,पकड़े गए सवार की जबरदस्त धुनाई, स्थिति चिंताजनक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट पुल के पास दिन के तकरीबन 2:30 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के धोबी घाट रहने वाले किराना व्यवसायी दीपक कुमार अपने 10 वर्षीय पुत्र वैभव उर्फ लक्की के साथ दिन के तकरीबन 2:30 बजे डिज्नीलैंड मेला में जा रहे थे तभी जेल पईन के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो के चपेट में आने लक्की की दर्दनाक मौत हो गयी.
देखें वीडियो:
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की गति काफ़ी तेज थी जो घटना के बाद भी उसने कम नहीं की. वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मारी जिससे बच्चे का हाथ पिता के हाथ से छूट गया और वह वाहन के साथ दूर तक घिसटता चला गया. हादसा इतना भयावह था कि मृतक का भेजा बाहर आ गया. लोगों का कहना था कि वाहन की रफ़्तार अगर कम होती तो शायद इतना भयावह हादसा नहीं हुआ होता.
घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग निकला. वहीं गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसकी लोगों ने जबरदस्त धुनाई कर दी. भीड़ के गुस्से के शिकार हुए व्यक्ति का नाम शशिकांत राम है जो कि अहिरौली का निवासी है वहीं, चालक भी अहिरौली का ही गंगा यादव बताया जाता है. आक्रोशित भीड़ ने बोलेरो को भी आग के हवाले कर दिया. जिससे वह धू- धू कर जलने लगी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. लोगों ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरु कर दिया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरफ भाग कर जान बचाई.
आक्रोशित लोगों की भीड़ प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही थी. घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण की सूचना पर पहुँचे एएसपी शैशव यादव ने लोगों को चालक को पकड़ने का आश्वासन देते हुए समझा बुझा कर लोगों को शांत किया. वहीं घटना में लोगों की पिटाई से घायल व्यक्ति को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ चिंताजनक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ़ अग्निशमन दल के पहुंचने से पूर्व ही बोलेरो जल कर ख़ाक हो गयी थी. बताया जा रहा है कि वाहन किसी सरकारी विभाग में चला करती है. घटना के समय भी तकरीबन चार लोग वाहन में मौजूद थे जिनमें से तीन मौके से फ़रार हो गए वहीं एक लोगों के हत्थे चढ़ गया.
वहीं हादसे के बाद मृतक वैभव उर्फ लक्की के घर में मातम पसरा हुआ है. उसकी माँ रह-रह कर बेहोश हो जा रही है. मुहल्ले में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है लोग उस समय को कोस रहे हैं जब लक्की अपने पिता के साथ घर से निकला था. किसी को सहसा विश्वास नहीं हो रहा कि जो बच्चा अपने पिता के साथ मेला जाने की ज़िद कर निकला था. अब वह इस दुनिया का मेला ही छोड़ कर जा चुका है. मृतक दो भाइयों में बड़ा है तथा कक्षा चार का छात्र है. उसके एक छोटे भाई की उम्र पाँच वर्ष है. इस दर्दनाक हादसे ने परिजनों समेत हर मुहल्लेवासी को झकझोर कर रख दिया है.
Post a Comment