Buxar Top News: वीडियो: शर्मनाक: बाल विवाह एवं दहेज विरोधी मानव श्रृंखला के अगले ही दिन जिला मुख्यालय में सरेआम हुआ बाल विवाह सोए रहे जिलाधिकारी समेत वरीय अधिकारी !
अंततः जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव की रहने वाली नीलम (14 वर्ष) की शादी उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के तिरवा गांव के रहने वाले बाबूलाल भर के 26 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार से कर दी गई.वीडियो में देखिए कैसे रामरेखा घाट पर मुख्यमंत्री के संकल्प को किया गया तार तार:
- नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट विवाह मंडप पर हुई बेमेल शादी.
- सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के संकल्प पर लगा प्रश्न चिन्ह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरे प्रदेश में जहां एक और बाल विवाह एवं दहेज के विरुद्ध एकजुट हो लोगों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया. वही, श्रृंखला निर्माण के अगले ही दिन नगर के रामरेखा घाट स्थित विवाह मंडप में एक गरीब की मासूम बेटी किशोरावस्था में ही विवाह के बंधन में बांधी गई.
मामले की जानकारी जब चाइल्ड लाइन के सदस्य संतोष भारती को दी गई तो उन्होंने पटना होने का हवाला देते हुए कहा कि मैं आने में असमर्थ हूं, मैं किसी को भेज रहा हूं, हालांकि उन्होंने किसी को नहीं भेजा तकरीबन 1 घंटे से अधिक भी जाने के बाद मौके पर कोई नहीं पहुंचा तो नगर थाने के थानाध्यक्ष समेत जिले के कई वरीय अधिकारियों तथा जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से भी बात करने की कोशिश की गई. लेकिन एक और जहां नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद कोई कार्रवाई की जाने की बात कही. वही जिला के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मोबाइल उठाना ही मुनासिब नहीं समझा और अंततः जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव की रहने वाली नीलम (14 वर्ष) की शादी उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के तिरवा गांव के रहने वाले बाबूलाल भर के 26 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार से कर दी गई.
इस विषय में अगुआ की भूमिका निभाने वाले इटाढ़ी के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद सिंह पिता स्वर्गीय राम अवतार सिंह ने बड़ी ही बेशर्मी से कैमरे के सामने बताया कि उनके एक रिश्तेदार लखनऊ में फैक्ट्री में काम करते हैं यह लड़का भी वहीं सड़क पर परचून वगैरा की छोटी मोटी दुकान लगाता है. लड़के की शादी नहीं हो रही थी तो लड़के के पिता बाबूलाल भर ने बिहार में कहीं शादी कराए देने की बात राजेंद्र प्रसाद सिंह के रिश्तेदार से कही. जिस पर उन्होंने राजेंद्र प्रसाद की मिलीभगत से मठिला गांव के रहने वाले मुन्ना भर की किशोरवय भांजी नीलम से करा दी. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नीलम की दो बहनें और है जिनकी शादी पहले ही हो चुकी है. दरअसल नीलम के पिता बबन भर आर्थिक रूप से बेहद विपन्न है तथा बच्चियों का मामा मठिला गांव निवासी मुन्ना भर ही अपने यहां रखकर उनका लालन-पालन एवं शादी-ब्याह करता रहा है. आनन-फानन में अपनी जिम्मेवारी से निवृत होने के लिए उसने किशोरावस्था में ही नीलम की शादी अरविंद कुमार से तय कर दी तथा बसंत पंचमी के दिन ही आनन-फानन स्थानीय रामरेखा घाट स्थित विवाह मंडप में उनकी शादी संपन्न करा दी. हालांकि, बड़ा सवाल यह रहा जिला मुख्यालय में नगर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित रामरेखा घाट पर यह सब कुछ घंटो तक चलता रहा और जिला प्रशासन को कानों-कान इसकी खबर नहीं हुई. दूसरी तरफ जब मीडिया के द्वारा इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को देनी चाही गई तो भी उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में यह कैसे माना जा सकता है कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के दहेज एवं बाल विवाह मुक्त बिहार बनाने का संकल्प पूरा हो पाएगा !
Post a Comment