Buxar Top News: रामाशीष कुशवाहा बने जदयू शरद गुट के ज़िलाध्यक्ष, कपिलमुनि ठाकुर प्रदेश सचिव ..
मुख्यमंत्री प्रदेश के बेरोजगारों की मानव श्रृंखला बनवाते तो शायद कार्यक्रम ज्यादा सफल हुआ होता.
- वक्ताओं ने मानव श्रृंखला को बताया असफल.
- मजदूर यूनियन ने भी जताई खुशी, कहा- नई पार्टी के गठन से होगा मजदूरों का कल्याण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जदयू से टूटकर अलग हुए जदयू शरद गुट के विभिन्न पदों के लिए सोमवार को आम सहमति से चयन किया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रो. जाजउद्दीन अंसारी तथा वरिष्ठ नेता मोतीलाल प्रसाद की मौजूदगी में सर्वसम्मति के साथ सदस्यों ने पार्टी पदाधिकारियों का चयन किया. जिसमें कपिलमुनी ठाकुर को प्रदेश सचिव तथा रामाशीष कुशवाहा को जिलाध्यक्ष पद के लिए मनोनित किया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अंसारी ने नीतीश कुमार पर सीधे प्रहार करते कहा कि नीतीश कुमार द्वारा पूरे प्रदेश के प्रशासन का सहयोग लेते हुए मानव श्रृंखला बनाने का प्रयास पूरी तरह असफल साबित हुआ है. आम जनता के सहयोग की बात तो दूर इस अभियान में प्रशासन के लोगों ने भी खुलकर सहयोग नहीं किया है. इससे तो ज्यादा बेहतर होता कि सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश के बेरोजगारों की मानव श्रृंखला बनवाते तो कार्यक्रम शायद ज्यादा सफल हुआ होता. इस अवसर पर मौजूद चौसा थर्मल पॉवर के मजदूर यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा कि मौजूदा समय सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रदेश में सारा काम काज ठप्प पड़ा है और लाखों मजदूर बेरोजगार होकर दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. ऐसे लोगों के लिए आने वाले दिनों में पार्टी अहम भूमिका अदा करेगी. पार्टी पदाधिकारियों के चयन के क्रम में वैद्यनाथ सिंह यादव को व्यवसायी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष चुना गया. पार्टी पदाधिकारियों के चयन पर अधिवक्ता मतिउर्रहमान, अधिवक्ता सुनील कुमार मालाकार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, रामईश्वर चौहान, जगदम्बा नट, ई. रामाधार यादव, रामप्रवेश राय, शिवनारायण यादव, विनोद यादव आदि समेत पचासों लोग मौजूद थे और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की.
Post a Comment