Buxar Top News: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां शारदा की हो रही आराधना, गांव कस्बों में फगुआ गायन की ठोकी गयी ताल ..
सरस्वती पूजा को ले पूर्व से जारी आदेश के तहत नगर के विभिन्न इलाकों समेत पूरे जिले में दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है.
- शिक्षण संस्थानों में रही पूजा की धूम.
- पूजा को लेकर चाक चौबंद रही विधि व्यवस्था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मां सरस्वती पूजनोत्सव के अवसर पर वातावरण 'शुक्लां ब्रह्म विचार सार परमामाद्यां जगदव्यापिनी वीणा-पुस्तक धारिणीाम, भयदाजाड्यंधकारापहाम् हस्ते स्फाटिकमालिकां विद्यति पदमासने, संस्थितां वंदेताम् परमेश्वरी भगवती बु¨द्ध प्रदां शारदां..'से गूंजायमान हो उठा. बुद्धि की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के पूजनोत्सव के अवसर पर वैदिक मंत्रोचार के बीच मां शारदा की आराधना कर उनसे बुद्धि की शुद्धि व संयमित वाणी की कामनाएं की.
मां हंसवाहिनी की पूजा के लिए विद्यालयों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर उनकी प्रतिमाओं को अधिष्ठापित किया गया था. निजी तौर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने दरवाजों पर मां शारदे की मूर्ति व तस्वीर रखकर उनकी पूजा की. पंडालों में भक्ति गीतों को बजाए जाने से माहौल भक्तिमय हो गया था। ग्रामीण इलाकों में रात को भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ. जिसमें गायकों ने भोजपुरी धुन पर भक्ति गीतों को गाकर समां बांध दिया.
गांव-कस्बों में फगुआ गायन की ठोकी ताल:
दूसरी तरफ वसंत पंचमी को लेकर गांवों व कस्बों में ताल ठोंककर परंपरागत फगुआ गायन से ऋतुराज का स्वागत तथा अबीर-गुलाल उड़ाकर रंगोत्सव का आगाज किया गया. इस मौके पर शहर के गली और मोहल्लों में सर्वत्र बच्चों का उत्साह देखते बनता था. इसको ले एक दिन पूर्व से हीं मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए बच्चे पूजा पंडाल आदि सजाने और बनाने में लगे रहे. सोमवार सुबह से ही बच्चे पूजा पाठ की तैयारियों में लग गए थे.
शिक्षण संस्थानों में रही पूजा की धूम:
सरस्वती पूजा के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में माता की आराधना की धूम रही. विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में इस अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. पांडेय पट्टी स्थित लोयोला स्कूल में बच्चों मां की विधिवत भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था सभी ने मां विद्यादायिनी से बुद्धि को शुद्ध करने का वर मांगा. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या समीक्षा तिवारी, शिक्षक - अमृत लाल, रूपा सहाय, अमृता, विंध्यवासिनी, गीता, निशा, ब्यूटी, राकेश निराला, प्रभा, वंदना, शाहीन, अलका श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, शुभम जायसवाल समेत कई शिक्षक मौजूद रहे.
गांवों में नाटक का भी आयोजन
दरअसल बच्चों को इस पूजा का वर्ष भर इंतजार रहता है। इस मौके पर जहां दो दिनों तक पढ़ाई लिखाई से छुट्टी मिल जाती है, वही पूजा के बहाने ही सही दो दिन खूब मस्ती में नाचते बजाते कटती है. पूजा को ले कई ग्रामीण इलाकों में रात्रि में नाटक आदि की भी तैयारी की गई है. जिसके लिए महीनों पहले से बच्चे अपनी तैयारी में लगे थे. वहीं शिक्षा की देवी होने के नाते शहर के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में अपने-अपने ढंग से पूजा का आयोजन किया गया.
चाक चौबंद रही व्यवस्था:
सरस्वती पूजा को ले पूर्व से जारी आदेश के तहत नगर के विभिन्न इलाकों समेत पूरे जिले में दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. आदेश के अनुसार चिह्नित सभी स्थानों पर पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेवारी निभानी शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस की विभिन्न टुकड़ियां असामाजिक तत्वों की पहचान करने में लगी हैं. डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार सभी स्थलों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही मोबाइल पुलिस द्वारा भी अलग से इसकी निगरानी की जा रही है.
Post a Comment