Header Ads

Buxar Top News: नौसिखिया चालक ने उड़ा दी जज की कार, जा गिरा नहर में, खुद भी हुआ घायल !


इस दुर्घटना में न्यायाधीश की गाड़ी बीआर 01 ए क्यू 9738 कई पलटियां खाने के बाद नहर में जा गिरी.

- आवासीय के समीप अंगरक्षक ने कर दिया गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त 
- खुद भी हुआ घायल निजी अस्पताल में है भर्ती

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की शाम को एक बड़ी दुर्घटना का गवाह बन गयी. अपर जिला सत्र न्यायाधीश षष्टम उदय कुमार उपाध्याय के निजी वाहन को एक नौसिखिया चालक हरेंद्र प्रसाद चालक जो कि उनका अंगरक्षक भी है के द्वारा आज शाम आवासीय परिसर में दुर्घटनाग्रस्त करा दिया है. कार नहर में जा गिरी और चालक घायल भी हो गया है. मामले में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगरक्षक हरेंद्र प्रसाद न्यायाधीश के आवास पर आ जाने के बाद उनकी गाड़ी लेकर निकल पड़ा, लेकिन अचानक उसका संतुलन गाड़ी पर से हट गया और वह गाड़ी समेत नहर में जा गिरा. इस दुर्घटना में न्यायाधीश की गाड़ी बीआर 01 ए क्यू 9738 कई पलटियां खाने के बाद नहर में जा गिरी. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने गाड़ी चला रहे हरेंद्र को बाहर निकाला. वह मामूली रुप से जख्मी था. हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.












No comments