Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: चाचा नीतीश को भतीजे तेजस्वी ने भरे मंच से दी खुली चुनौती ! कहा- कुर्सी कुमार की कुर्सी करेंगे चकनाचूर ..

पार्टी हर गरीब को उठाने की चाहत रखती है. वह चाहते हैं कि गरीब मुख्यधारा में आए.
देखें वीडियो:


 - नंदन में दलित परिवारों के आंसू पोछने पहुंचे तेजस्वी यादव. 
- मंच से ही दे डाली नीतीश कुमार को चुनौती.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को नंदन गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दलित बस्ती में जाकर लोगों से मुलाकात की तत्पश्चात उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की सरकार को जमकर कोसा इस दौरान उन्होंने सुबह के मुख्यमंत्री पर कई बार तंज कसे कसते हुए कहा कि राजद गरीबों की पार्टी रही है. सामाजिक न्याय की पार्टी रही है . गरीबों के साथ अन्याय कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है. जबकि राजद हमेशा से आरक्षण के पक्ष में रहा है.उन्होंने कहा कि पार्टी हर गरीब को उठाने की चाहत रखती है. वह चाहते हैं कि गरीब मुख्यधारा में आए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन निर्दोषों को मुख्यमंत्री पर हमले का दोषी मानकर फंसाया गया है उन्हें अगर नहीं छोड़ा गया तो जिस कुर्सी पर नीतीश कुमार कुर्सी कुमार बन कर बैठे हैं उस कुर्सी को चकनाचूर कर दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजद की वरिष्ठ नेत्री कांति सिंह, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, ब्रम्हपुर विधायक शंभू नाथ सिंह, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, युवा राजद नेता बबलू यादव, रिंकू यादव, अजय कुशवाहा समेत राजद के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.













No comments